पे मैनेजर पर बिल को ट्रेजरी फॉरवर्ड कैसे करे

पे मैनेजर पर बिल DDO फॉरवर्ड होने के बाद इस पोस्ट में आपको आगे की प्रक्रिया FORWARD TO TREASURY के बारे में जानकारी मिलेगी  
पूर्व की पोस्ट ➡️  सीखे पे मेनेजर पर वेतन प्रक्रिया का शुरूआती चरण में आपने सामान्य प्रक्रिया समझकर अगली पोस्टो में आपने  ➡️  पे मैनेजर पर BILL ALLOCATION कैसे करे के माध्यम से बिल नंबर आवंटन के और ➡️  पे मैनेजर पर सैलरी प्रिपरेशन कैसे करे से वेतन भत्ते और कटौती की जानकारी ली और फिर ➡️  पे मैनेजर पर Monthly Bill Processing कैसे करे के माध्यम से बिल प्रोसेस करने के बाद चेक करके ➡️ पे मैनेजर पर बिल चेक कर DDO फॉरवर्ड कैसे करे  से बिल DDO फॉरवर्ड किया
अब उसके बाद अगले चरण में हमे Authorization के सबसे प्रथम Bill forward to treasury में जाना होगा। ⬇️⬇️
paymanager learn process help https://paybill.rajtak.com
https://paybill.rajtak.com
 ➡️ ट्रेजरी फारवर्ड पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन और निम्न आप्शन दिखेंगे जिनमे आप पूर्ति करे:-
Select month       Select year
Select bill type    Select bill name⬇️⬇️
paymanager learn process help https://paybill.rajtak.com
https://paybill.rajtak.com

 समस्त कॉलम की पूर्ति के बाद स्क्रीन पर निचे की तरफ बिल सम्बन्धी जानकारी दिखेगी जिसमे बाई ओर के बॉक्स में tick का निशान कर दे।⬇️⬇️
paymanager learn process help https://paybill.rajtak.com
https://paybill.rajtak.com

  ➡️ उसके बाद बिल नम्बर, ग्रुप नेम, नेट और ग्रॉस अमाउंट का मिलान करे। सही पाए जाने पर उसे submit कर दे।
 Submit करते ही successfully का मैसेज प्राप्त होगा।

लेकिन ध्यान रहे अभी आपका बिल ट्रेजरी फॉरवर्ड नही हुआ है । अगर आपको अब भी किसी गलती का ध्यान आता है तो आप अपने स्तर पर बिल रिवर्ट कर सकते है।  इसके लिए बाई और के बॉक्स पर टिक करे । जिससे आपके सबमिट के दौरान CA और SF में जो राशि बुक की थी वो हट जाएगी । 
और अगर आपको लग रहा है कि आपने सही राशि फ्रिज की है तो आप बिल ट्रेजरी फॉरवर्ड कर सकते है ।

 ➡ अगर आपने बिल की सभी एंट्री और चेकलिस्ट का निरिक्षण का लिया है तो आप ट्रेजरी फॉरवर्ड के लिए अंत मे Forward पर क्लिक कर दे। आपको successfully का मैसेज प्राप्त होगा।


ट्रेजरी फारवर्ड का कार्य सम्पूर्ण होते ही पे मैनेजर पर  वेतन बिल बनाने की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो जाती है।
 अब आप reports में जाकर salary reports> all salary reports> में अपना सेलरी बिल प्रिंट कर ले।⬇️⬇️
paymanager learn process help https://paybill.rajtak.com
https://paybill.rajtak.com

इसमें आपको निम्न पूर्ति करनी है।
Year
Month
Select bill name
Select Bill no
Select report type
 Select report type में आपको inner, outer और All shedule सेलेक्ट करना है।
अगर आप shedule ही select करके करेंगे तो आपको अलग अलग कटौती शेड्यूल डाऊनलोड करने होंगे।
 अगर आप All Schedule सेलेक्ट करते हो तो आप एक बार मे ही सारी कटौतियों के शेड्यूल्स डाऊनलोड कर पाओगे।

पे मैनेजर पर वेतन बनाने का ऑनलाइन कार्य लगभग पूर्ण हुआ इसके आलावा आपको कई ऑफलाइन कार्य भी करने होते है वेतन बिल के आलावा कई प्रक्रिया जैस TA बिल, अवकाश समर्पित बिल, बकाया एरियर बिल, कार्मिक आईडी ट्रांसफर-एक्सेप्ट , रिपोर्ट ,बोनस बिल ,संशोधन आदि कार्य पे मैनेजर पर ऑनलाइन करने पड़ते है  

जिनसे सम्बंधित अगली प्रक्रिया की लिए आप हमारी अन्य व नियमित पोस्ट देखे आप अपने सुझाव व समस्या नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है,