प्री पेमैनेजर पर कार्मिक का वेतन बिल बनाने हेतु जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है ! सामान्यतः पे मैनेजर पर भी वेतन बिल बनाने के कुछ चरण है जिनकी जानकारी आप निम्न पोस्ट को पढ़कर प्राप्त कर सकते है⬇️⬇️
1 शुरुआती चरण 2 बिल एलोकेशन
3 सैलरी प्रिपरेशन 4 Monthly Bill Process
5 DDO FORWARD आदि !
चूँकि PD मद के कार्मिक के बिल PRI PAYMANAGER पर बनते है ! इसलिए सर्वप्रथम प्री पे मैनेजर की वेबसाइट खोलनी होगी जो की स्क्रीन पर इस तरह की दिखेगी ⬇️⬇️
फिर उसमे SUB DDO की लॉग इन आईडी, पासवर्ड, केप्चा कॉड डालकर SUB DDO चेकबॉक्स पर ✔️ टिक करदे और फिर लॉग इन करे
सामान्यतः पे मैनेजर व प्री पे मैनेजर पर वेतन बिल बनाने का तरीका बहुत हद तक एक जैसा है लेकिन प्री पे मैनेजर पर SUB DDO द्वारा बिल बनाने पर अंतिम चरण Forward to treasury से छुट्टी मिल जाती है। यह कार्य प्रायः DDO द्वारा किया जाता है !
लॉग इन करने के बाद वेतन बिल बनाने के लिए सबसे पहले बिल एलोकेशन कर ले, ⬇️⬇️
➡️ बिल एलोकेशन के दौरान आवश्यक पूर्ति करते हुए इसमें Object head में वेतन के लिए 00 अंकित कर दे।
(प्रायः वेतन बिल बनाते समय प्री पे मैनेजर पर ऑब्जेक्ट हेड में 00 अंकित किया जाता है व पे मैनेजर में 01 अंकित किया जाता है ।)
बिल एलोकेशन करने के बाद Bill processing> salary preparation> employee pay detail में जाकर कार्मिको के वेतन, भत्ते और कटौती में पूर्व में बताये गए प्रशिक्षण अनुसार संशोधन कर दे।
➡️Employee Pay detail खोलने पर आप व्यक्तिगत नाम खोलकर उसमे edit कर सकते है।
➡️इस चरण को पूरा करने पर अब आप monthly salary process की ओर बढ़े। इसके लिए आपको bill processing> salary preparation> monthly salary process में जाना होगा। ⬇️⬇️
➡️ Monthly salary process में आपको month और year डालने पर वह बिल show होगा जिसे आप process करना चाहते है।
पूरे कार्मिक के बिल प्रोसेस करने हो तो दायीं ओर के चेकबॉक्स को क्लिक कर दे।
आंशिक कार्मिको के बिल बनाने हो तो पहले ऊपर बायीं और के चेकबॉक्स और फिर दायीं और के चेकबॉक्स को क्लिक करने पर नाम ओपन हो जाएंगे। अब आपको जिसका बिल बनाना हो उस पर क्लिक करके प्रोसेस कर देवे।
➡️ अब आप रिपोर्ट में जाकर चेक करें इसके लिए आप Reports> Salary reports> pay inner में जाये।⬇️⬇️
➡️ बिल चेक होने के बाद अब आप bill processing> Forward to ddo में जाकर बिल को DDO हेतु फारवर्ड कर दे।
DDO कार्यालय द्वारा उस बिल के जाँच उपरान्त वह ट्रेजरी फारवर्ड करने पर कोषालय कार्यवाही पश्चात कार्मिको के खाते में वेतन राशि जमा हो जाएगी।
अन्य प्री व पे मैनेजर से सम्बंधित प्रक्रिया की लिए आप हमारी अन्य व नियमित पोस्ट देखे आप अपने सुझाव व समस्या नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है,
1 शुरुआती चरण 2 बिल एलोकेशन
3 सैलरी प्रिपरेशन 4 Monthly Bill Process
5 DDO FORWARD आदि !
चूँकि PD मद के कार्मिक के बिल PRI PAYMANAGER पर बनते है ! इसलिए सर्वप्रथम प्री पे मैनेजर की वेबसाइट खोलनी होगी जो की स्क्रीन पर इस तरह की दिखेगी ⬇️⬇️
https://paybill.rajtak.com |
फिर उसमे SUB DDO की लॉग इन आईडी, पासवर्ड, केप्चा कॉड डालकर SUB DDO चेकबॉक्स पर ✔️ टिक करदे और फिर लॉग इन करे
सामान्यतः पे मैनेजर व प्री पे मैनेजर पर वेतन बिल बनाने का तरीका बहुत हद तक एक जैसा है लेकिन प्री पे मैनेजर पर SUB DDO द्वारा बिल बनाने पर अंतिम चरण Forward to treasury से छुट्टी मिल जाती है। यह कार्य प्रायः DDO द्वारा किया जाता है !
लॉग इन करने के बाद वेतन बिल बनाने के लिए सबसे पहले बिल एलोकेशन कर ले, ⬇️⬇️
https://paybill.rajtak.com |
- ➡️ यह भी पढ़े ( पे मैनेजर पर बिल एलोकेशन कैसे करे )
➡️ बिल एलोकेशन के दौरान आवश्यक पूर्ति करते हुए इसमें Object head में वेतन के लिए 00 अंकित कर दे।
(प्रायः वेतन बिल बनाते समय प्री पे मैनेजर पर ऑब्जेक्ट हेड में 00 अंकित किया जाता है व पे मैनेजर में 01 अंकित किया जाता है ।)
बिल एलोकेशन करने के बाद Bill processing> salary preparation> employee pay detail में जाकर कार्मिको के वेतन, भत्ते और कटौती में पूर्व में बताये गए प्रशिक्षण अनुसार संशोधन कर दे।
- ➡️ यह भी पढ़े (पे मैनेजर पर सैलरी प्रिपरेशन कैसे करे )
➡️Employee Pay detail खोलने पर आप व्यक्तिगत नाम खोलकर उसमे edit कर सकते है।
➡️इस चरण को पूरा करने पर अब आप monthly salary process की ओर बढ़े। इसके लिए आपको bill processing> salary preparation> monthly salary process में जाना होगा। ⬇️⬇️
https://paybill.rajtak.com |
➡️ Monthly salary process में आपको month और year डालने पर वह बिल show होगा जिसे आप process करना चाहते है।
- ➡️ यह भी पढ़े (पे मैनेजर पर Monthly salary process कैसे करे )
पूरे कार्मिक के बिल प्रोसेस करने हो तो दायीं ओर के चेकबॉक्स को क्लिक कर दे।
आंशिक कार्मिको के बिल बनाने हो तो पहले ऊपर बायीं और के चेकबॉक्स और फिर दायीं और के चेकबॉक्स को क्लिक करने पर नाम ओपन हो जाएंगे। अब आपको जिसका बिल बनाना हो उस पर क्लिक करके प्रोसेस कर देवे।
➡️ अब आप रिपोर्ट में जाकर चेक करें इसके लिए आप Reports> Salary reports> pay inner में जाये।⬇️⬇️
https://paybill.rajtak.com |
➡️ बिल चेक होने के बाद अब आप bill processing> Forward to ddo में जाकर बिल को DDO हेतु फारवर्ड कर दे।
- ➡️ यह भी पढ़े (पे मैनेजर पर DDO फॉरवर्ड कैसे करे )
DDO कार्यालय द्वारा उस बिल के जाँच उपरान्त वह ट्रेजरी फारवर्ड करने पर कोषालय कार्यवाही पश्चात कार्मिको के खाते में वेतन राशि जमा हो जाएगी।
अन्य प्री व पे मैनेजर से सम्बंधित प्रक्रिया की लिए आप हमारी अन्य व नियमित पोस्ट देखे आप अपने सुझाव व समस्या नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है,