पे मैनेजर पर Monthly Bill Processing कैसे करे


पूर्व की पोस्ट  सीखे पे मेनेजर पर वेतन प्रक्रिया का शुरूआती चरण में आपने सामान्य प्रक्रिया समझी और फिर अगली पोस्टो में आपने पे मैनेजर पर BILL ALLOCATION कैसे करे के माध्यम से बिल नंबर आवंटन के बाद  पे मैनेजर पर डॉक्यूमेंट अपलोड करना जानने के बाद हम अगले चरण में पे मैनेजर पर सैलरी प्रिपरेशन कैसे करे  से वेतन भत्ते और कटौती की जानकारी ली  

 ➡️ अब इस पोस्ट में हम Monthly Bill Processing का कार्य सीखेंगे 


➡️  Monthly Bill Processing के लिए salary processing> salary preparation> monthly salary process में जाना होगा। जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है ⬇️⬇️


paymanager learn process help https://paybill.rajtak.com
https://paybill.rajtak.com

➡️  Monthly salary process पर क्लिक करने पर आपको  स्क्रीन पर इस प्रकार दिखेगा। ⬇️⬇️



➡️ 
इसके बाद month और year सेलेक्ट करे month और year सेलेक्ट करने पर वह बिल जिसे आप process करना चाह रहे है वह show हो जाएगा। ⬇️⬇️
paymanager learn process help https://paybill.rajtak.com
https://paybill.rajtak.com

 आपको यहाँ इसमें दो चेकबॉक्स नजर आ रहे होंगे। एक ऊपर बाये (check here to process individual salary )  है तो दूसरा दाएं है।

➡️  कृपया ध्यान देवे :- अगर आपको उस ग्रुप के सभी कार्मिको का बिल बनाना है तो दाएं बॉक्स में क्लिक करके प्रोसेस कर दे।

➡️ अगर आपको उस ग्रुप के आंशिक कार्मिको का बिल बनाना है तो दाएं और बाये दोनों बॉक्स पर क्लिक करना होगा लेकिन पहले ऊपर बाये (check here to process individual salary ) पर क्लिक करके फिर दाएं पर क्लिक करे तो सभी के नाम शो हो जाएंगे। ⬇️⬇️
paymanager learn process help https://paybill.rajtak.com
https://paybill.rajtak.com
➡️  अब आपको जिस जिस  कार्मिक का बिल बनाना है उस पर क्लिक कर  दे और process पर क्लिक कर दे।
Process होते ही आपको स्क्रीन पर Salary process successfully का मैसेज  नजर आएगा।

अगली प्रक्रिया की लिए आप हमारी अन्य पोस्ट देखे आप अपने सुझाव व समस्या नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है,