पे मैनेजर पर सैलरी प्रिपरेशन कैसे करे

सेलरी प्रिपरेशन के लिए मुख्य पृष्ठ पर Bill processing में जाकर salary preparation में जाये। 
➡️ उसके बाद आप employee pay detail में जाये। ⬇️⬇️
paymanager help https://paybill.rajtak.com
https://paybill.rajtak.com

 ➡️ pay detail में जाने के बाद आप month, year और select group का चयन कर ले। ⬇️⬇️
paymanager learn process help https://paybill.rajtak.com
https://paybill.rajtak.com

 ➡️ यह सारी प्रक्रिया पूर्ण करने पर आप स्क्रीन पर ग्रुप के सभी सदस्यों के नाम देख पाएंगे और उनके वेतन में edit या संशोधन कर पाएंगे। ⬇️⬇️


paymanager learn process help https://paybill.rajtak.com
https://paybill.rajtak.com

➡️ अब आप जिस कार्मिक के वेतन भत्ते या कटौती में संशोधन चाहते है उस नाम को क्लिक करे।
➡️  नाम पर क्लिक करते ही उस कार्मिक के वेतन और भत्ते show हो जाएंगे जिसका उदाहरण देखिए। ⬇️⬇️
paymanager learn process help https://paybill.rajtak.com
https://paybill.rajtak.com

➡️  वेतन, भत्तो  और कटौती के नीचे 9 प्रकार के function दिए गए है।
 1 add allowance- इसमें हम सम्बन्धित कार्मिक के भत्ते ऐड करेंगे।

2 add deduction- इसमें हम सम्बन्धित कार्मिक के gpf, SI loan, और अन्य समस्य कटौती में संशोधन कर सकेंगे।

3 Add nominee- इसमें हम नॉमिनी के खाता नम्बर ऐड करके उसे भुगतान करेंगे।

4 partial payment- इसमें हम कार्मिक का आंशिक भुगतान कर सकते है।
 5 Add lic- इसमें हम किसी कार्मिक की lic परिपक्व होने पर हटा सकते है और नई पालिसी होने पर ऐड कर सकते है

6 dependent deduction- इसमें आश्रित हेतु कटौती की जाती है।

7 stop payment- इस फंक्शन पर क्लिक करने पर वेतन रोकने का कारण लिखना होता है और वेतन रुक जाता है।

8 loan master- इसमें लोन सम्बन्धी कटौती की जाती है।

9 suspend- यह निलंबित कार्मिको के वेतन बनाने में काम आता है।

 ➡️ अगर किसी कार्मिक का वेतन stop है और उसे पुनः रिलीज  करना है तो आप Release pay पर जाकर bill बनाने का कारण लिख दे तो वेतन रिलीज हो जाएगा।

Add allowance करने पर यह भत्ते show होंगे ⬇️⬇️
paymanager learn process help https://paybill.rajtak.com

➡️ भत्तो में type लिखना होगा। इसमें तीन टाइप मिलेंगे
Slab
Amount
Formula
भत्ते अनुसार टाइप भरेंगे।

➡️  इसी प्रकार add deduction सारी कटौती शो हो जाएगी अभी निचे दिए गए स्क्रीन उदाहरण पर पूरी नही दिख रही है। आप स्वयं पूरी कटौती देख पाएंगे। ⬇️⬇️
paymanager learn process help https://paybill.rajtak.com

➡️  इसी प्रकार कटौती में भी type लिखना होगा। इसमें तीन टाइप मिलेंगे
Slab
Amount
Formula
 कटौती अनुसार टाइप भरेंगे।

 Formula हमेशा nps कटौती के काम आता है।
आयकर या लोन कटौती में amount भरना होता है
जबकि RPMF में slab भरते है।


इसी प्रकार allowance में DA और Hra के लिए formula काम मे लेते है।

समस्त कार्मिको के वेतन,भत्तो और कटौती में अगर संशोधन की जरूरत हो और संशोधन कर लिया गया है तो यहाँ पर वेतन बनाने का अपना यह चरण पूर्ण हो जाता है।


जाने पे मैनेजर पर बिल अलोकेशन कैसे करे - क्लिक करे

जाने पे मैनेजर पर डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करे

जाने पे मैनेजर पर वेतन प्रक्रिया का शुरुआती चरण -क्लिक करे

अगली प्रक्रिया की लिए आप हमारी अन्य पोस्ट देखे आप अपने सुझाव व समस्या नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है,