नवनियुक्त कर्मचारी की एम्प्लॉई आईडी कैसे बनाये

नवनियुक्त कार्मिक की एम्प्लॉई आईडी बनाने के लिए सर्वप्रथम DDO को SSO पर लॉगइन करना होगा । इस हेतु SSO पर लॉगइन करने के लिए निम्न लिंक को खोले ⬇️⬇️

https://sso.rajasthan.gov.in/signin

यह लिंक खोलने पर SSO लॉगइन का पेज खुल जायेगा ।
इस पेज पर दिए गए  SSO ID/USERNAME में  DDO की एम्प्लोयी ID डालनी पड़ेगी ।
पासवर्ड में भी DDO के ही sso ID वाले पासवर्ड डालने होंगे ।
(नोट:- यहाँ sipf कोड और पासवर्ड नही भरें यहाँ सिर्फ DDO के ही एम्प्लोयी ID और SSO वाले पासवर्ड भरें। )

पासवर्ड डालने के बाद कैप्चा कोड भरे और लॉगइन कर दे । जिससे DDO की SSO आईडी ओपन हो जाएगी

यहाँ होमपेज पर कई योजनाओं के वेबपोर्टल के आइकॉन शो होंगे
जैसे भामाशाह स्वच्छता बीमा योजना,DCE, e-library,DMRD, आदि ....
How to employee id sirf सीखे पे मैनेजर

इनमे से SIPF के आइकॉन पर क्लिक करे जो प्रायः सबसे अंत से दूसरी(सेकंड लास्ट) पर दिखाई देता है ।

क्लिक करने पर SIPF पोर्टल की नई स्क्रीन नए लुक में दिखाई देगी।

इसमे ऊपर की ओर दाईं तीन टैब दिखाई देंगी।
इसमे बीच वाली टैब पर क्लिक करने पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे।
How to new employee id sirf rajsso

पहला Customer का और दूसरा DDO का। यहाँ आपको DDO पर क्लिक करना है ।
(नोट:-आप DDO नही है तो आपके केवल एक ही विकल्प Customer ही दिखाई देगा।  ट्रांसफर या पदोन्नति से DDO बदल गए है तो Sipf पोर्टल पर भी DDO चेंज करना पड़ेगा।) 

यह भी पड़े :- DDO रोल ऐड कैसे करे 

DDO पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह से स्क्रीन दिखेगी ⬇️⬇️


How to new employee id sirf rajsso

इस पेज पर ऊपर की तरफ बाई ओर Emp पर क्लिक करे।

उसके बाद Transaction पर क्लिक करें।
 और फिर Employee पर क्लिक करें । यहाँ Employee नाम की नई स्क्रीन खुलेगी । 
 यहाँ आपको Basic Detail का विकल्प दिखाई देगा। उसके नीचे मांगी गई सूचनाएं भरें।
( आधार नंबर आपका गलत बात रहा है तो इसे खाली छोड़ दें। )


उसके  बाद नीचे दिए गए विकल्प निम्न चार विकल्पों में से एक एक को चुनकर उनमे आवश्यक एंट्री करें। 

1⃣  Contact Detail
2⃣  Service Detail
3⃣  Scheme Detail
4⃣  Family And Nominne Detail

इस हेतु सर्वप्रथम Contact Detail पर क्लिक करके सूचनाए भरें । और Contact detail की सूचनाएं भरने के बाद अगला विकल्प service detail पर क्लिक करें।इसमे भी मांगी गई सूचनाएं भर दें।  
 उसके बाद अगले  विकल्प Scheme Detail की पूर्ति करें। और फिर Family aur Nominee Detail की सूचनाएं भरें। सावधानी पूर्वक सभी सूचनाएं भरने के बाद SUBMIT पर क्लिक कर दे ।

( Pran Number, Si Number,Gpf Number की सूचना न होने पर खाली छोड़ दे )

Sucessfully Submit करने के कुछ दिन बाद इस वेबपेज को  पुनः ओपन करके Employee के सामने बने सर्च के चिह्न पर क्लिक करें।और कार्मिक के नाम का विकल्प को चुनकर आगे के कॉलम में उन कार्मिक का नाम भरेंगें जिसकी ID बनाई थी।  
( साधारणतया एम्प्लॉई आईडी बनने पर कर्मचारी के मोबाइल पर मैसेज आ जाता है  व कई बार मेसेज नही आ पाता )
यदि ID बन गई तो आपको ID दिखाई दे जाएगी । अन्यथा  बाद में पुनः चेक कर लें ।

( फिलहाल नवनियुक्त कार्मिक की बनी नई एम्प्लोयी ID Sipf Portal पर सीधा चेक नही हो पा रही अतः इस हेतु आप DDO की ID से ही चेक करें। )
 इस संबंध में अपनी समस्या व विचार हेतु नीचे कमेंट करे