पे मैनेजर पर एम्प्लोयी लॉगिन से GA 55 कैसे डाउनलोड करे

पे मैनेजर पर एम्प्लोयी लॉगइन भी कार्मिक को कई सुविधा प्रदान करता है जिसमे से एक GA 55 डाउनलोड करना भी है ।
चूंकि नियमित वेतन बिल आदि बनाने का कार्य DDO का है जो कि DDO लॉगइन से ही होता है ।


 ➡  एम्प्लोयी लॉगइन से GA 55 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ब्राउज़र में Paymamager की वेबसाइट खोले
अब आपकी स्क्रीन पर यह दृश्य नजर आएगा। ⬇️⬇️
GA 55 paymanager help https://paybill.rajtak.com
https://paybill.rajtak.com


ब्लू पट्टी पर लॉगिन से ऊपर केवल Digital आ रहा है
 अतः नीचे for DDO/Employee Login पर क्लिक करे।
(या सीधे ही http://paymanager2.raj.nic.in पर क्लिक करके खोल लेवें)
वेबसाइट खोलने पर यहाँ आपको लॉग इन आप्शन से पहले निम्न  5 Options आएंगे :
DDO, Employee, Digital, Department, Sub DDO, ⬇️⬇️
GA 55 paymanager help https://paybill.rajtak.com
https://paybill.rajtak.com

चूंकि हमे एम्प्लोयी लॉगइन करना है तो इसलिए पहले Enter Username में अपनी एम्प्लोयी आईडी डाल दे ।
फिर नीचे बॉक्स में अपने पासवर्ड और कैप्चा कोड देखकर डाल दे और फिर Employee के चेकबॉक्स पर टिक करके लॉगइन करे ।


लॉगइन के बाद आप होमपेज पर पहुंच जाएंगे वहाँ आपको दायीं और ऊपर की तरफ Employee corner का ऑप्शन मिलेगा ⬇️⬇️
GA 55 paymanager help https://paybill.rajtak.com
https://paybill.rajtak.com

 ➡  Employee corner  जिस पर क्लिक करना है (अगर आप मोबाइल ब्राउज़र काम मे ले रहे है ओर क्लिक करने पर यह ऑप्शन खुल नही पाता है तो करीब एक सेकंड तक Employee corner  ऑप्शन पर टच करे ) फिर आपके सामने Employee corner की मेनू लिस्ट एक्सपेंड होगी जो इस तरह की दिखेगी  ⬇️⬇️
GA 55


➡ अब इस मेनू में स्थित Employee Report  और फिर GA 55 Employee Detail पर क्लिक करे
तब आपको सी तरह की स्क्रीन दिखेगी । ⬇️⬇️
https://paybill.rajtak.com

यहाँ आपको सर्वप्रथम वर्ष को सलेक्ट करना है जिस वर्ष की आपको GA 55 डाउनलोड करना है । एम्प्लोयी नाम उसमे पहले से भरा हुआ मिलेगा । एम्प्लोयी नाम के नीचे आपको दो चेकबॉक्स मिलेंगे
Estimated और Non Estimated  उनमे से जैसा चाहिए उस पर क्लिक करे । 
➡ उसके बाद आपके पास GA 55 डाउनलोड करने के दो फॉरमेट है , अगर आप पीडीएफ फाइल चाहिए तो Pdf Format पर क्लिक करे और अगर एक्सेल फाइल चाहिए तो Excel Format पर क्लिक करे । 
फिर फाइल डाउनलोड हो जाएगी और डाउनलोड फोल्डर में मिल जाएगी ।

इस पोस्ट में एम्प्लोयी लॉग इन से GA 55 डाउनलोड करने के बारे में बताया गया है , पे मैनेजर और प्री पे मैनेजर पर एम्प्लोयी , DDO, SUB DDO लॉग इन के माध्यम से किये जाने वाले बिल सम्बन्धी कार्य के लिए हमारी अन्य व नियमित पोस्ट देखते रहे 

जिनसे सम्बंधित अगली प्रक्रिया की लिए आप हमारी अन्य व नियमित पोस्ट देखे आप अपने सुझाव व समस्या नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है,