पेंशनर के RGHS कार्ड में लिमिट खत्म होने पर क्या करे

पेंशनर के RGHS में 20000 रु की ओपीडी लिमिट्स खत्म हो जाने के बाद ओपीडी लिमिट्स बढ़ाने के लिए  New Update के अनुसार निम्न प्रोसेस अपनाऐं :-


【1】सबसे पहले अपनी सिटीजन SSO ID लॉगिन करें एवम RGHS आइकॉन पर क्लिक करे।


【2】उसके बाद प्रदर्शित टैब में से OPD Fund Enhancement Tab पर क्लिक करें।


【3】उसके बाद ओपीडी लिमिट्स बढ़ाने के लिए एक Form Open होगा Info Section जिसमें निम्न सूचनाएं क्रम से भरें।


1- OPD Card Limit (Current FY) Wallet मे Available OPD Rs. इसमें आपके पूर्व की Sanction Amount Auto Fetch होकर Show होंगी।


2- Diseases में से 

आपकी बीमारी का चयन कर उसे सलेक्ट करें यदि आपसे सम्बंधित बीमारी वहाँ Show नहीं हो रही हो तो Any Other Disease Approved by Govt. सलेक्ट करें।


3- Limits Request

आवेदन पत्र के अनुसार जितनी राशि बढ़वानी है वह लिखें।


4- Mobile No.

    ये Auto Fetch होंगे।


5- Dr. Name

जिस Doctor से उपचार चल रहा है उसका नाम लिखें।


6- Dr. Speciality

Doctor विशेषज्ञ है तो उसकी Speciality लिखें अन्यथा General लिखे।


7- Email ID

आपका E-Mail Address लिखें।


8- Dr. Registration No.

Doctor का पंजीकरण क्रमांक लिखें।


9-Hospital/Clinic Name

Dr कहाँ पदस्थापित है उस हॉस्पिटल/क्लिनिक का नाम एवं स्थान  लिखें।


10- Remark

इसमें आप आवश्यक विवरण Remarks में लिखें।


उपरोक्त सूचनाएं भरने के पश्चात् 

Upload Section जिसमें निम्न Documents जो 1MB से कम हो, PDF में Upload करें।


11- Dr. Prescription

Doctor की उपचार की पर्ची जिस पर Doctor के हस्ताक्षर मय मोहर अंकित हो को पीडीएफ में अपलोड करें ।


12- Previous Medicine Invoice

अंतिम दवाई के बिल की कॉपी पीडीएफ में Upload करें।


13- Request Application Form 

ओपीडी लिमिट्स बढ़ाने के लिए निर्धारित आवेदन भर कर उस पर Dr से हस्ताक्षर कराएं एवं Dr की मोहर लगवा दें। इस आवेदन पत्र के  साथ ही आपके RGHS कार्ड की एक मिश्रित पीडीएफ बना कर Upload कर दें।


14- Submit

उसके बाद आप आवेदन फॉर्म को Final Submit  कर दें। आपका काम पूरा हुआ उसके बाद आपकी लिमिट्स बढ़ने पर आपके मोबाइल पर Message प्राप्त होगा।


नोट:-(1) जो भी पीडीएफ अपलोड करें उसकी साइज 1 MB से कम होनी चाहिए।


(2) लिमिट्स बढ़ाने के लिए निर्धारित आवेदन पत्र की आवश्यकता है  तो इसी टैब में Download Application Form पर क्लिक कर आवेदन पत्र की कॉपी  प्राप्त कर सकते है।



 

IFMS पर किसी भी हेड के पूल मद में आवंटित राशि, व्यय राशि और शेष राशि (सैलरी,TA, वर्दी राशि, कार्यालय व्यय राशि) कैसे चेक करें

IFMS पर किसी भी हेड के पूल मद में आवंटित राशि, व्यय राशि और शेष राशि (सैलरी,TA, वर्दी राशि, कार्यालय व्यय राशि) कैसे चेक  करने के लिए ये प्रक्रिया अपनाए - 

check amount on ifms


 सबसे पहले https://ifms.raj.nic.in/webpages/default.aspx पर लॉगिन करें।


 बजट पर क्लिक करें।


 लॉगइन आईडी में guest  पासवर्ड में Guest@321  और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें।


 Welcome to IFMS  के पॉपअप पर ओके करें।


Finance पर क्लिक करें।


Budget Distribution ➡️ Report ➡️ Amount In Head ,(Pool Budget)


Total Amount In Budget Head की नई स्क्रीन खुलेगी।


 जिसमें निम्न डाटा भरें ।

(1) Financial Year में 2022- 23 सिलेक्ट करें।


(2) BFC Unit   में Secondary Education Department Bikaner (13) को सेलेक्ट करें।


(3) BFC Type में Central Assistance या State Fund में से एक पर टिक करें ।


(4) Head Type  में Voted पर टिक करें।


(5)Report Type में Withdrawable Amount In Office पर टिक करें ।


(6)Short Criteria में ऑफिस आईडी पर टिक करें ।


(7) Budget Head:- जिस हेड में आपको राशि देखनी है वह भरें।


(8) Object Head में निम्नानुसार अपनी आवश्यतानुसार ऑब्जेक्ट हैड भरें।


जैसे सैलरी हेतु-01,TA हेतु-03,वर्दी हेतु 37 और अन्य ऑब्जेक्ट हेड भी अपनी आवश्यतानुसार भी भर सकते है।


(9) Show Report in में pdf  (पीडीएफ) रिपोर्ट पर क्लिक करें।


क्लिक करने पर पीडीएफ में डाउनलोड होगी।


जिसमें सबसे ऊपर सभी ऑफिस को आवंटित पूल मद की कुल राशि प्रदर्शित होगी।


उसके बाद उस बजट हेड में से खर्च करने वाले सभी ऑफिस के नाम प्रदर्शित होंगे जिन्होंने अभी तक उस पूल मद में राशि खर्च की है तथा अंत में कुल आवंटित की राशि , व्यय  राशि एवं उसमें शेष राशि प्रदर्शित होगी।

उस राशि को देखकर आप अपने हेड में शेष राशि का अनुमान भी लगा सकते है।


श्री विनोद कुमार बुडानियाँ 

वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान) 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अड़सीसर

 तहसील सरदारशहर जिला चूरू


एडमिन पैनल

पेमेनेजर इन्फो

 

GPF व SI की प्रमाणित बूक की पीडीएफ़ विभागीय पोर्टल पर अपलोड कैसे करे

GPF व एसआई की प्रमाणित बूक की PDF विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाए 

GPF SI pdf


अपनी जीपीएफ़ एसआई की पासबूक की प्रथम पेज से लेकर 2012 तक के पेज स्कैन करके जीपीएफ़ व एसआई की अलग अलग पीडीएफ़ बना ले 

कर्मचारी अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन करे 

एसआईपीएफ़ न्यू पर क्लिक करे 

अपडेट ई बेग पर क्लिक करे 

ऊपर सलेक्ट स्कीम चुने 

चूज़ फ़ाइल पर क्लिक करके पीडीएफ़ अपलोड कर देवे 



श्री कैलाश चंद शर्मा 
अध्यापक 
GSSS jiwana 

paymanager info group 
 

Important full form related to shala darpan and paymanager

Important short and full form


✅ PRAN - Permanent Retirement Account Number


✅ TAN-  Tax deduction and collection Account Number


✅ PAN- Permanent Account Number


✅ DDO- Drawing and Disbursing officer   

 

✅ OTP- One Time Password


✅ CL- Casual Leave


✅ PL- Privileged Leave


✅ ML- Medical Leave


✅ QL- Quarantine Leave


✅ ROP - Recovery Of Payment


✅ CCL- Child Care Leave


✅ NPS- National Pension Scheme


✅ CPenF- Contributory Pension Fund


✅ CPF- Contributory Provident Fund


✅ BLO- Booth Level Officer


✅ PEEO- Panchayat Elementary Education Officer


✅ CBEO- Chief Block Education Officer


✅ ACBEO- Additional Chief Block Education Officer


✅ RP- Resource Person


✅ KRP- Key Resource Person


 ✅ MT- Master Trainer


✅ CDEO- Chief District Education Officer


✅ JD- Joint Director


✅ OD- On Duty


✅ DL- Duty Leave


✅ FD- Finance Department


✅ PPO- Pension Payment Order


✅ SIP- State Insurance Premium


✅ GPF- General Provident Fund


✅ RPMF- Rajasthan Pensioners Medical Fund


✅ SIL- State Insurance Loan


✅ SIPF- State Insurance Provident Fund


✅ LIC- Life Insurance Corporation


✅ PLI-  Postal Life Insurance 


✅ CWSN- Child With Special Needs


✅ PTI-  Physical Training Instructor


✅ OA- Office Assistant


✅ AAO- Assistant Accounts Officer


✅ LDC- Lower Division Clerk


✅ UDC- Upper Division Clerk


✅ GIS- Group Insurance Scheme


✅ PC- Paper Coordinator


✅ CS- Centre Superintendent


✅ ECS-  Electronic Clearing Services


✅ STO- Sub Treasury Officer


✅ DTO-  District Treasury Officer


✅ TDS- Tax Deducted at Source


✅ SSO- Single Sign On

Important full form related to shala darpan and paymanager


✅ NEFT- National Electronic Fund Transfer


✅ DPC- Departmental Promotion Committee


✅ RR- Review and Revision


✅ PM- Pay Manager


✅ Pri Pay- Pri Paymanager


✅ RGHS- Rajasthan Government Health Scheme


✅ CGHS- Central Government Health Scheme


✅ APP- Application


✅ IT- Income Tax


✅ EMI- Equal Monthly Installment


✅ KYC- Know Your Customer


✅ HOD- Head Of Department


✅ URL- Uniform Resource Locater


✅ WWW- World Wide Web


✅ NIC- Nation Information Centre


✅ Email- Electronic Mail


✅ Gmail- Google Mail


✅ GOR- Government Of Rajasthan


✅ ID- Identity Document


✅ IFMS- integrated Finance monitoring System


✅ DA- Dearness Allowance


✅ HRA- House Rent Allowance


✅ HQ-  Head Quarter


✅ DOB- Date Of Birth


✅ DOJ- Date Of Joining


✅ DOR- Date Of Retirement


✅ CA- Central Assistance


✅ SF- State Fund


✅ NA- Not Applicable


✅ NOC- No Objection Certificate


✅ IFSC- Indian Financial System Code


✅ MICR- Magnetic Ink Character Recognition


✅ A/c no.- Acount Number


✅ HPL- Half Payment Leave


✅ LPC- Last Pay Certificate


✅ TA- Traveling Allowance


✅ PD- Personal Deposit


✅ NSDL- Nation Securities Depositories Limited


✅ RTE- Right To Education


✅ RTI- Right To Information


✅ GST- Goods and Service Tax


✅ FVC-  Fully Vouched Contingent 


✅ TV No. Transaction Voucher Number


✅ BSER- Board of Secondary Education Rajasthan


✅ TAD- Tribal Area Development


✅ ACP-Assured Career Progression


✅ GPA- Group Personal Accident


✅ APO-  Awaiting Posting Order


✅ SC- Schedule Caste


✅ ST- Schedule Tribe


✅ OBC- Other Backward Caste


✅ SBC- Special Backward Cast


Important full form related to shala darpan and paymanager

श्री लोकेश कुमार जैन, व्याख्याता रा० उ० मा० वि० चंदोड़ा, तह० सेमारी, जिला उदयपुर

एडमिन पैनल

पेमेनेजर इन्फो

 

SI प्रथम कटौती प्रोसेस

जाने राज्य बीमा (SI) की प्रथम कटौती कब से होगी तथा इसके लिए क्या प्रोसेस रहेगा ?

  (1) दो वर्ष का प्रोबेशनकाल पूर्ण होने के बाद स्थाईकरण के आदेश जारी होते है फिर वेतन नियमितीकरण DDO द्वारा किया जाता है।


(2) प्रोबेशन पूर्ण होने एवं वेतन नियमितीकरण के बाद आने वाले प्रथम मार्च से कार्मिक के राज्य बीमा (SI) की प्रथम कटौती प्रारम्भ की जाती है।

(3) सर्व प्रथम यदि किसी कार्मिक का ट्रांसफर हुआ है तो पहले वर्तमान ddo उस कार्मिक की sipf id pull करे अथवा पुराने ddo से sipf id ट्रान्सफर करावे अन्यथा उसके द्वारा भरा गया प्रथम घोषणा पत्र पुराने ddo की id पर पहुच जायेगा। sipf id pull एवम transfer करने के लिये दोनों ऑप्शन sipf ddo role में उपलब्ध है।

(4) फिर DDO लॉगिन से कार्मिक की sipf पोर्टल पर pay and Service details को अपडेट करे।

जिसमे कर्मचारी को प्रोबेशन के स्थान पर परमानेंट करना है और बेसिक फिक्स पे शो हो रही है तो उसे नियमित बेसिक करें और पे मैट्रिक्स लेवल का चयन करें ।

(5) उसके बाद कार्मिक की SSO ID से ऑन लाइन प्रथम घोषणा पत्र सब्मिट करे। इसमे पॉलिसी नम्बर 032021 लिखे तथा उसे DDO को फॉरवर्ड करके उसकी हार्ड कॉपी DDO को प्रस्तुत कर देवे।

प्रथम घोषणा पत्र भरने की  सुविधा DDO लॉगिन पर भी उपलब्ध है। वहाँ से भी सब्मिट किया जा सकता है।


(6) फिर DDO लॉगिन में pending task से कार्मिक का प्रथम घोषणा पत्र DDO sipf आफिस को फॉरवर्ड करेंगे एवं उसकी हार्ड कॉपी व GA 79 / SI शेड्यूल B  मार्च के बिल के साथ अपलोड करे।


(7) प्रथम घोषणा पत्र sipf office को फॉरवर्ड करने के बाद DDO द्वारा paymanager में कार्मिक के pay details में जा कर SI की कटौती राशि Add deduction से ऐड कर देंगे।


(8) पेमेनेजर पर SI पालिसी नम्बर 032021 को ऐड करने के लिए कार्मिक की पेमेनेजर पर्सनल लॉगिन से रिकवेस्ट जनरेट करे जो DDO को फारवर्ड होगी जिसे DDO महोदय HOD को भेजेगे एवं HOD से रिक्वेस्ट approved होने पर कार्मिक के प्रथम बार SI न 032021 अपडेट हो जायेगे।


(9)  SI की कटौती निर्धारित स्लैब के अनुसार की जाती है यदि कार्मिक अपनी स्वैच्छा से निर्धारित कटौती से एक या दो स्लैब अधिक कटौती प्रथम बार से ही करवा सकता है। इसके लिए उसे प्रथम घोषणा पत्र में तदनुसार प्रीमियम की राशि सलेक्ट कर सब्मिट करनी होती है।

SI Forst declaration form


नोट:-(1) किसी कार्मिक का प्रोबेशन 01/04/20 से 31/03/21 के मध्य  पूर्ण हो रहा है और किसी भी कारण से स्थाईकरण आदेश विलम्ब से जारी होता है तो कार्मिक के उपरोक्त प्रोसेस से प्रथम SI की कटौती उसके बनने वाले सेलेरी एरियर से की जायेगी।

(2) Pripaymanager में कार्मिकों की मास्टर डिटेल्स एवं एसआई नम्बर sub ddo/ddo लॉगिन से ही अपडेट हो जाती है। पीडी मद के कार्मिकों की डिटेल्स HOD से अपडेट करवाने की आवश्यकता नही है।

वर्तमान में राज्य बीमा कटौती की दर

1-up to 22000           - 800

2 -22001 to 28500 - 1200

3-28501 to 46500   -2200

4-46501 to 72000   -3000

5 -Above 72000      - 5000

6-Maximam              -7000


श्री दिलीप कुमार , सेवानिवृत्त व्याख्याता, निवासी सादड़ी जिला पाली

पेमेनेजर इन्फो ग्रुप

 

पदोन्नति फोरगो करने पर क्या होता है ?

पदोन्नति फोरगो करने पर पड़ने वाले प्रभाव

(1) पदोन्नति पर फोरगो करने पर अब पूर्व से स्वीकृत ACP की वसूली नही होगी।


(2) वर्तमान नियमो के अन्तर्गत फोरगो करने पर पदोन्नति में वापस दो डीपीसी वर्ष के बाद पुनः पदोन्नति की पात्रता सूची में नाम आता है अर्थात फोरगो के बाद दो डीपीसी वर्ष के बाद पुनः पदोन्नति होती है।


(3) फोरगो करने से Next में मिलने वाली ACP पुनः पदोन्नति पर जॉइन करने के बाद Due date में फोरगो अवधि जोड़ने के बाद स्वीकृत होती है।



नोट-(1) पदोन्नति पर फोरगो करने से आर्थिक एवं वरिष्ठता दोनों में नुकसान होता है अतः अच्छी तरह सोच विचार कर ही पदोन्नति का फोरगो करे।


(2) पदोन्नति पर फोरगो करने का निर्णय कर लिया है तो इसकी सूचना DDO के माध्यम से नियुक्ति अधिकारी को भेजे जिससे वह आपके फोरगो की सेक्शन निकालेंगे जिससे 2 डीपीसी बाद आपका नाम पदोन्नति के लिए वापस वरिष्ठता सूची में जोड़ा जा सके।


(3) DDO द्वारा फोरगो की एंट्री अपने सर्विस बुक में करवावे।


श्री दिलीप कुमार सेवानिवृत्त व्याख्याता निवासी सादड़ी जिला पाली

(पे मैनेजर इन्फो ग्रुप)

 

आयकर में मकान किराया छूट संबंधी सामान्य जानकारी

प्रश्न:- आयकर नियमो के तहत मकान किराया छूट सम्बन्धित जानकारी देवे ताकि सटीक जानकारी मिल सके। 


उत्तर:- इसके लिए निम्नांकित लिंक काम मे लेवे।👇


https://www.incometaxindia.gov.in/Pages/tools/house-rent-allowance-calculator.aspx


उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर भारत आयकर विभाग के अधिकृत सॉफ्टवेयर के द्वारा मकान किराया छूट राशि एवं मकान किराए की छूट के लिए आवश्यक रसीद राशि की गणना आसानी से की जा सकती है।


सॉफ्टवेयर को उपयोग करने का तरीका👇🏻


1. सबसे पहले उक्त लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने पर आपके सामने सॉफ्टवेयर स्क्रीन होगी।


2. BASIC SALARY वाले कॉलम में वित्त वर्ष में प्राप्त मूल वेतन का कुल वार्षिक योग भरें।


3. मूल वेतन का वार्षिक योग भरने के बाद नीचे वित्त वर्ष में प्राप्त महंगाई भत्ते का कुल वार्षिक योग भरें।


4. Commission वाले कॉलम में शून्य भर दें।


5. इसके बाद वित्त वर्ष में प्राप्त कुल मकान किराया राशि का वार्षिक योग भरें।


6. अब आपके द्वारा वित्त वर्ष में मकान मालिक को चुकाए गए वार्षिक कुल किराया राशि का योग भरें।


7. उक्त डेटा भरते ही आपको सॉफ्टवेयर करमुक्त एवं कर योग्य मकान किराए की स्वतः गणना कर देगा।


8. यदि आपके द्वारा दर्ज डेटा के अनुसार Taxable House Rent वाले कॉलम में शून्य से अधिक राशि आ रही है तो आपको चुकाए गए किराए की राशि (बिंदु 6) मे taxable House Rent के बराबर राशि बढ़ाकर दर्ज करनी है ताकि आपके कर योग्य मकान किराए की राशि शून्य हो सके।

House rent allowance HRA rebate in incometax


इस प्रकार भारत आयकर विभाग के इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप आसानी से करमुक्त, करयोग्य मकान किराए की गणना के साथ साथ चुकाए जाने वाले मकान किराए की रसीद राशि की भी जानकारी आसानी से कर सकते है। 


यदि आपके द्वारा चुकाया गया मकान किराया ₹1,00,000 वार्षिक से कम है तो आपको मकान किराया रसीद डीडीओ को उपलब्ध करवानी होगी।


वार्षिक चुकाया गया मकान किराया ₹1,00,000 से अधिक होने पर मकान किराया रशीद के साथ साथ मकान मालिक का पैनकार्ड भी देना आवश्यक है।


नोट:- ऑफ लाइन फॉर्मूला👇

रसीद की राशि= प्राप्त HRA +(Basic+DA) का 10%


श्री यशवन्त कुमार जाँगिड़ अध्यापक रा.प्रा.वि. जगदेवपुरा डांडा प.स. - किशनगंज जिला - बाराँ

(पेमेनेजर इन्फो ग्रुप)

 

New DDO के लिए विद्यालय स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही

प्रश्न:- मेरे स्कूल में प्रिंसिपल का पद रिक्त था। अभी पदोन्नति पर नए प्रिंसिपल जी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। अब DDO के लिए विद्यालय स्तर पर हमें क्या कार्यवाही करनी है कृपया विस्तार से समझावे।


उत्तर:- (1) पदोन्नति या सीधी भर्ती से किसी संस्था प्रधान को प्रिंसिपल/हेड मास्टर किसी स्कूल में लगाया जाता है तो उनके कार्यभार ग्रहण करते ही 03 के अधिकार स्वतः ही प्राप्त होते है। उनके लिए अलग से 03 के अधिकार हेतु प्रस्ताव भेजने की जरूरत नही है।


(2) सबसे पहले इनसे पहले वाले DDO का डोंगल ट्रेजरी से De-activate करवा देवे।


(3) नये DDO का पूर्व में कोई डोंगल बना हुआ नही है तो class 3 का नया डोंगल बनवावे।


(4) नये DDO की DDO information पे मैनेजर पर update करे।


(5) फिर डोंगल को पेमेनेजर पर इंस्टाल कर उसके रजिस्ट्रेशन की रिकवेस्ट ट्रेजरी को फारवर्ड करे।


(6) सम्बन्धित ट्रेजरी को DDO के पदस्थापन आदेश, चार्ज हस्तांतरण की प्रति, नमूने के हस्ताक्षर का निर्धारित प्रपत्र भेज कर उनका डोंगल Activate करवाने हेतु आवेदन करे।


(7) डोंगल ट्रेजरी द्वारा activate होने पर कम्प्यूटर पर internet explorer की सेटिंग सही करे। अब बिल esign शुरू हो जायेगे।


(8) नये DDO की SSO ID लॉगिन कर उनको sipf पर DDO रोल में ऐड करे इसके लिए sipf के यूजर ID एवं पासवर्ड याद होना जरूरी है।


(9) sipf के पासवर्ड याद नही होने पर sipf आफिस से या sipf helpline से पासवर्ड री सेट करावे।


(10) इसके बाद SDMC एवं SMC की मीटिंग कर SDMC में अध्यक्ष एवं SMC में सचिव के लिए नए DDO के नाम प्रस्ताव लेवे।


(11) चार्ज हस्तांतरण की कॉपी, पदस्थापन आदेश, sdmc एवं smc के प्रस्ताव की कॉपी, नमूने के प्रमाणित हस्ताक्षर संलग्न कर विद्यालय के विभिन्न बैंक खातों में लेंन देन का अधिकार प्राप्त करे।

Paymanager


श्री खींवा राम चौधरी, प्रधानाचार्य GSSS Jadan पाली

( पे मैनेजर इन्फो ग्रुप )

 

SI लेजर कैसे देखे ?

RAJ SSO ID पर SI लेजर, NPS/GPF लेजर देखने की प्रक्रिया के चरणबद्ध तरीके - 


1★➡️ सर्वप्रथम sso.rajasthan.gov.in ओपन करे या RAJ SSO की वेबसाइट खोले जहाँ लॉगिन सेक्शन कुछ इस तरह का दिखेगा - 

RAJ SSO ID से SI लेजर


यहाँ एंप्लॉय आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करने पर बहुत सारे एप दिखाई देंगे जिनमें SIPF एप ओपन करना है। -


2★➡️ बांई तरफ Menu में ट्रांजैक्शन और रिपोर्ट टैब दिखाई देंगे जिनमे से रिपोर्ट टैब ओपन करते हैं। 

3★➡️ अब आपको NPS Individual लेजर या GPF Individual लेजर या SI Individual लेजर दिखाई देंगे जिसका लेजर देखना है उसे ओपन करते हैं जैसे SI Individual ledger देखने के लिए SI Individual ledger पर क्लिक करते हैं। -

SI लेजर कैसे देखे https://paybill.rajtak.com

4★➡️अब आपकी एंप्लोई आईडी दिखाई देगी जिसके नीचे सबमिट पर क्लिक करना है सबमिट पर क्लिक करने पर फाइनेंसियल ईयर वाइज SI कटौती के डाटा प्रदर्शित होंगे ।

5★➡️ NPS/ GPF Individual ledger देखने के लिए Menu में Report और Report में NPS/GPF Individual report  पर क्लिक करते हैं।


6★➡️ अब Employee id & Financial year दिखाई देंगे फाइनेंसियल ईयर में ऑल सेलेक्ट कर सबमिट करते हैं। सबमिट करने पर सभी वर्षों की कटौती के डाटा प्रदर्शित होंगे। 


नीचे प्रिंट का ऑप्शन भी दिखाई देगा जिससे हम पूरे डाटा का प्रिंट भी ले सकते हैं ।

नोट:- जिस मंथ की कटौती में शून्य आ रहा है उस शून्य पर क्लिक करने पर Through Paymanager/ Through e-gras दिखाई देंगे जिनमें से Through Paymanager सेलेक्ट करने पर Are you sure want to refresh record  का मैसेज आयेगा  जिसके नीचे ओके बटन दबाने पर Ledger will update soon का मैसेज आएगा।


श्री गब्बू सिंह कुम्भकार वरिष्ठ अध्यापक (गणित) रा उ मा वि पानमोड़ी, जिला प्रतापगढ़

(पेमेनेजर इन्फो ग्रुप)





 

DDO ट्रांसफर पर 03 पॉवर मिलने के बाद बिल बनाने से पूर्व की प्रक्रिया

DDO का ट्रांसफर होने और स्कूल के एक व्याख्याता को 03 का अधिकार प्राप्त होने पर बिल बनाने से पूर्व की प्रक्रिया - 


(1) पहले सर्वप्रथम पूर्व  वाले DDO के डोंगल को ट्रेजरी से deactivate करावे।


(2) पेमैनेजर पर 03 पावर जिनको मिला है उन DDO की इन्फॉर्मेशन मास्टर में अपडेट करें।


(3) जिनको 03 का अधिकार मिला है उनका Class-3 का डोंगल बनवावे।


(4) नये DDO का डोंगल PC में इंस्टाल करे एवं उनके पे मैनेजर के मास्टर टेब पर उपलब्ध ऑप्शन पर रजिस्ट्रेशन की रिकवेस्ट जनरेट करे।

DDO का ट्रांसफर होने और स्कूल के एक व्याख्याता को 03 का अधिकार प्राप्त होने पर बिल बनाने से पूर्व की प्रक्रिया


(5) ट्रेजरी / सब ट्रेजरी को पत्र लिख कर नये DDO का डोंगल activate करावे। इसके  लिए ट्रेजरी को आवेदन करें साथ ही 03 अधिकार का आदेश, नमूने के हस्ताक्षर का निर्धारित फॉर्मेट व चार्ज हस्तांतरण सूची संलग्न करे।


(6) ट्रेजरी द्वारा नये DDO का डोंगल activate करने के बाद फिर आप बिल बना सकते है।


नोट:-यदि 03 का अधिकार किसी नजदीक की स्कूल के Principl/Hm को प्राप्त हुआ है तो उनके लिए केवल मास्टर में पहले Ddo इन्फॉर्मेशन अपडेट करे तथा उनके डोंगल को ट्रेजरी से 03 वाली स्कूल का मैपिंग करवाया जाना है ।

 (2) यदि पुराना डोंगल  बना हुआ है एवम उसकी अवधि पूर्ण हो चुकी है नया डोंगल अब class 3 का ही बनवाना होगा।


एडमिन पैनल 

( श्री दिलीप कुमार सेवानिवृत व्याख्याता निवासी- सादड़ी पाली )

पैमैनेजर इन्फो ग्रुप