IFMS पर किसी भी हेड के पूल मद में आवंटित राशि, व्यय राशि और शेष राशि (सैलरी,TA, वर्दी राशि, कार्यालय व्यय राशि) कैसे चेक करें

IFMS पर किसी भी हेड के पूल मद में आवंटित राशि, व्यय राशि और शेष राशि (सैलरी,TA, वर्दी राशि, कार्यालय व्यय राशि) कैसे चेक  करने के लिए ये प्रक्रिया अपनाए - 

check amount on ifms


 सबसे पहले https://ifms.raj.nic.in/webpages/default.aspx पर लॉगिन करें।


 बजट पर क्लिक करें।


 लॉगइन आईडी में guest  पासवर्ड में Guest@321  और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें।


 Welcome to IFMS  के पॉपअप पर ओके करें।


Finance पर क्लिक करें।


Budget Distribution ➡️ Report ➡️ Amount In Head ,(Pool Budget)


Total Amount In Budget Head की नई स्क्रीन खुलेगी।


 जिसमें निम्न डाटा भरें ।

(1) Financial Year में 2022- 23 सिलेक्ट करें।


(2) BFC Unit   में Secondary Education Department Bikaner (13) को सेलेक्ट करें।


(3) BFC Type में Central Assistance या State Fund में से एक पर टिक करें ।


(4) Head Type  में Voted पर टिक करें।


(5)Report Type में Withdrawable Amount In Office पर टिक करें ।


(6)Short Criteria में ऑफिस आईडी पर टिक करें ।


(7) Budget Head:- जिस हेड में आपको राशि देखनी है वह भरें।


(8) Object Head में निम्नानुसार अपनी आवश्यतानुसार ऑब्जेक्ट हैड भरें।


जैसे सैलरी हेतु-01,TA हेतु-03,वर्दी हेतु 37 और अन्य ऑब्जेक्ट हेड भी अपनी आवश्यतानुसार भी भर सकते है।


(9) Show Report in में pdf  (पीडीएफ) रिपोर्ट पर क्लिक करें।


क्लिक करने पर पीडीएफ में डाउनलोड होगी।


जिसमें सबसे ऊपर सभी ऑफिस को आवंटित पूल मद की कुल राशि प्रदर्शित होगी।


उसके बाद उस बजट हेड में से खर्च करने वाले सभी ऑफिस के नाम प्रदर्शित होंगे जिन्होंने अभी तक उस पूल मद में राशि खर्च की है तथा अंत में कुल आवंटित की राशि , व्यय  राशि एवं उसमें शेष राशि प्रदर्शित होगी।

उस राशि को देखकर आप अपने हेड में शेष राशि का अनुमान भी लगा सकते है।


श्री विनोद कुमार बुडानियाँ 

वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान) 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अड़सीसर

 तहसील सरदारशहर जिला चूरू


एडमिन पैनल

पेमेनेजर इन्फो