SI लेजर कैसे देखे ?

RAJ SSO ID पर SI लेजर, NPS/GPF लेजर देखने की प्रक्रिया के चरणबद्ध तरीके - 


1★➡️ सर्वप्रथम sso.rajasthan.gov.in ओपन करे या RAJ SSO की वेबसाइट खोले जहाँ लॉगिन सेक्शन कुछ इस तरह का दिखेगा - 

RAJ SSO ID से SI लेजर


यहाँ एंप्लॉय आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करने पर बहुत सारे एप दिखाई देंगे जिनमें SIPF एप ओपन करना है। -


2★➡️ बांई तरफ Menu में ट्रांजैक्शन और रिपोर्ट टैब दिखाई देंगे जिनमे से रिपोर्ट टैब ओपन करते हैं। 

3★➡️ अब आपको NPS Individual लेजर या GPF Individual लेजर या SI Individual लेजर दिखाई देंगे जिसका लेजर देखना है उसे ओपन करते हैं जैसे SI Individual ledger देखने के लिए SI Individual ledger पर क्लिक करते हैं। -

SI लेजर कैसे देखे https://paybill.rajtak.com

4★➡️अब आपकी एंप्लोई आईडी दिखाई देगी जिसके नीचे सबमिट पर क्लिक करना है सबमिट पर क्लिक करने पर फाइनेंसियल ईयर वाइज SI कटौती के डाटा प्रदर्शित होंगे ।

5★➡️ NPS/ GPF Individual ledger देखने के लिए Menu में Report और Report में NPS/GPF Individual report  पर क्लिक करते हैं।


6★➡️ अब Employee id & Financial year दिखाई देंगे फाइनेंसियल ईयर में ऑल सेलेक्ट कर सबमिट करते हैं। सबमिट करने पर सभी वर्षों की कटौती के डाटा प्रदर्शित होंगे। 


नीचे प्रिंट का ऑप्शन भी दिखाई देगा जिससे हम पूरे डाटा का प्रिंट भी ले सकते हैं ।

नोट:- जिस मंथ की कटौती में शून्य आ रहा है उस शून्य पर क्लिक करने पर Through Paymanager/ Through e-gras दिखाई देंगे जिनमें से Through Paymanager सेलेक्ट करने पर Are you sure want to refresh record  का मैसेज आयेगा  जिसके नीचे ओके बटन दबाने पर Ledger will update soon का मैसेज आएगा।


श्री गब्बू सिंह कुम्भकार वरिष्ठ अध्यापक (गणित) रा उ मा वि पानमोड़ी, जिला प्रतापगढ़

(पेमेनेजर इन्फो ग्रुप)