जाने पेमैनेजर पर वेतन बिल के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करना

पे मैनेजर पर ऑनलाइन वेतन बिल बनाने की प्रक्रिया में डिजिटल सिग्नेचर के साथ कुछ नए स्टेप जोड़े गए है जिनमे से एक है डॉक्यूमेंट अपलोड करना । 
डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए हमे मुख्य स्क्रीन पर  Authorization टैब पर क्लिक करना है फिर इस तरह स्क्रीन दिखेगी 👇
Paymanager पेमैनेजर, सीखे पेमैनेजर, pripaymanager, document ,

उसके बाद टैब में दिख रहे Document Upload पर क्लिक करना है । Document Upload पर क्लिक करने के बाद इस तरह की स्क्रीन दिखेगी 👇
Paymanager पेमैनेजर, सीखे पेमैनेजर, pripaymanager, document ,

उसके बाद आपको Year ➡️Month➡️ Bill Type➡️ Group Name और Bill No सलेक्ट कर लेना है । और ये सब डिटेल भरने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह की डिटेल दिखेगी 👇
Paymanager पेमैनेजर, सीखे पेमैनेजर, pripaymanager, document ,

यहाँ आपको जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट है उनकी पीडीएफ अपलोड करनी है । और सबमिट बटन पर क्लिक करना है । 
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही जो डॉक्यूमेंट अपलोड किए है उनकी डिटेल नीचे दिख जाएगी । वहाँ से अपलोडेड डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते है । व गलत अपलोड होने पे डिलीट करके पुनः अपलोड कर सकते है । ध्यान रहे कि पीडीएफ फ़ाइल की साइज कम हो जिससे डेटा व समय की बचत हो लेकिन यह भी ध्यान रखे कि डॉक्यूमेंट की पीडीएफ फ़ाइल पूर्णतया स्पष्ठ भी हो।

पे मैनेजर पर बिल अलोकेशन कैसे करे- जानने के लिए क्लिक करे 
वेतन प्रक्रिया का शुरुआती चरण जानने के लिए क्लिक करे 

संकलनकर्ता
दिनेश कुमार वैष्णव
मुकेश शर्मा सोनी

अगली प्रक्रिया की लिए आप हमारी अन्य पोस्ट देखे 
आप अपने सुझाव व समस्या नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है,