मेडिक्लेम कार्ड खोने नया कार्ड प्राप्त करने व कार्ड में नया सदस्य जोड़ने की प्रक्रिया

NPS कार्मिक के मेडिक्लेम कार्ड खो जाने पर नए कार्ड बनाने तथा परिवार में नए सदस्य को मेडिक्लेम से कवर कराने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाए।⬇️

मेडिक्लेम हेतु मेडिक्लेम का रिक्त कार्ड GPF कार्यालय से प्राप्त करे।
 
कार्ड की पूर्ति करे एवं परिवार के फोटो उस पर लगावे।

 मेडिक्लेम कार्ड को DDO से प्रमाणित करावे। 

पुराना कार्ड खो गया है-  इस आशय का शपथ पत्र बनवा कर नोटरी से प्रमाणित करावे। 

उसके बाद शपथ पत्र मय नया प्रमाणित कार्ड, Duplicate कार्ड के आवेदन पत्र सहित GPF आफिस में जमा करावे। 

उसके बाद 4-5 दिन बाद नया डुप्लीकेट कार्ड GPF आफिस से प्राप्त करे।
मेडिक्लेम कार्ड खोने नया कार्ड प्राप्त करने व कार्ड में नया सदस्य जोड़ने की प्रक्रिया



 पूर्व के कार्ड में नया मेंबर ऐड करना हो तो - रिक्त कार्ड ले कर नये मेम्बर को ऐड करते हुए सभी परिवार के सदस्यों का विवरण सहित उनके फोटो लगा कर DDO से प्रमाणित कर GPF आफिस में जमा करावे ।

श्री दिलीप कुमार जी, सेवानिवृत्त व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडा जाटान सादड़ी पाली
एडमिन पैनल (पेमैनेजर इन्फो )